नैनीताल जिले में तेंदुए ने महिला को बनाया शिकार, मवेशियों को चारा लेने गई थी जंगल

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/भीमताल। नैनीताल जिले के भीमताल रेंज के नौकुचियाताल क्षेत्र स्थित सिलौटी गांव में सोमवार को एक तेंदुए ने महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली। महिला का शव सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल से लगभग 100 मीटर अंदर बरामद किया गया। मृतक की पहचान लीला देवी (50) के रूप में हुई है।

सोमवार शाम, लीला देवी मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई थीं। उनके साथ एक अन्य महिला भी थी। जंगल में घुसते ही अचानक तेंदुए ने लीला देवी पर हमला कर दिया। दूसरी महिला किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रही और गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड निकाय चुनावः प्रचार थमा, मतदान की तैयारियां पूरी, 23 को डाले जायेंगे वोट

ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कुछ घंटों की खोजबीन के बाद महिला का शव जंगल से बरामद किया गया।

घटना के बाद सिलौटी समेत आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पहले भी बाघ और तेंदुए का आतंक देखा गया है। वन विभाग को इस समस्या से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें -   ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, यातायात प्रभावित

वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि हमला तेंदुए द्वारा किया गया है या बाघ ने, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद की जाएगी। घटना के बाद जंगल में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस घटना के बाद वन विभाग की टीम इलाके में गश्त बढ़ाने और तेंदुए को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अकेले जंगल में न जाएं और सतर्क रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440