कोरोना संक्रमण से जनता को बचाने के लिये सीएस ने जारी किये यह निर्देश….

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। कोरोना संक्रमण को जन समुदाय में फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाये जायें। इसके लिए संदिग्ध व क्वारंटाईन लोगों की गहनता से निगरानी व जांच की जाए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क न पहनने वालों पर मुकदमे दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए। यह निर्देश मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी जनपदों में कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम व नियंत्रण हेतु किए जा रहे कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा करते हुए दिए।

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को कोविड-19 सम्बन्धी डाटा का स्वयं विश्लेषण करने, कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनता को जागरूक करने, संक्रमण के फैलाव की संभावनाओं को चिन्हित करने, सभी कोरोना संक्रमण केसों को ट्रेस करने, संभावित कोरोना लक्षण वाले व्यक्तियों की शतप्रतिशत सैम्पलिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रेकिंग मैनेजमेंट सिंस्टम को और अधिक प्रभावी बनाने के भी निर्देश जिलाधिकारियों को दिए। साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण मृत्यु दर में कमी लाने के लिए पॉजिटिव व्यक्तियों का गहनता से स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही विशेष रूप से देख-भाल करने एवं सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने बागेश्वर, पिथौरागढ़ व पौड़ी के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वह जिलों में कोरोना टैस्टिंग बढ़ाएं। साथ ही जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से मृत्युदर में और अधिक कमी लाने के लिए प्रत्येक मृत्यु का लेखा-जोखा तैयार किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल के सुझाव पर जिलाधिकारियों से कोविड-19 ड्यूटी में लगी आशाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को प्रोत्साहन राशि देने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड शिक्षा विभाग को बड़ी सौगात, सीएम धामी ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

वीसी में मण्डलायुक्त अरविन्द सिंह हयांकी ने विलेज क्वारंटीन सेंटरों विशेषकर स्कूलों एवं पंचायत घरों की बिजली, पानी व शौचालय की बेसिक सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में भी हाई ब्लड प्रेशर व हायपर टेंशन के मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए बीपी के मरीजों को समय से रैफर करने के लिए आशाओं को बीपी मापने के लिए उपकरण दिया जाएं।

यह भी पढ़ें -   अधिकमास ज्येष्ठ माह 2026: नवसंवत्सर में इस बार करीब दो माह के ज्येष्ठ मास का संयोग तीन वर्षों के बाद आया है

वीसी में अपर आयुक्त संजय खेतवाल, संयुक्त निदेशक एटीआई नवनीत पाण्डे आदि भी उपस्थित रहे।

Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440