समाचार सच, ऋषिकेश। सोमवार की रात को योगनगरी श्यामपुर चौकी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर ज्वैलर्स से लूट पाट कर दी है। बदशाम लूटपाट के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की धरपकड़ के लिए इलाके में नाकेबंदी भी की, लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
पीड़ित ज्वैलर्स प्रवीण वर्मा ने बताया है कि वो सोमवार रात को करीब 8.30 बजे वो अपनी दुकान से घर के लिए निकले थे, जैसे ही वो दुकान से घर की तरफ मुड़े तो मोड़ पर ही दो आदमी खड़े हुए थे। प्रवीण वर्मा का कहना है कि बदमाशों ने पहले उन्हें धक्का दिया और फिर उनकी बाइक गिराई। इसके बाद बदमाश प्रवीण वर्मा का बैग छीनकर भागने लगे।
प्रवीण वर्मा ने बताया कि उन्होंने बदमाशों के पीछे भागने का भी प्रयास किया तो बदमाशों ने उन्हें पिस्टल दिखाई, जिससे वो डर वही रुक गए. इसी बीच बदमाश वहां से भाग गए। प्रवीण वर्मा के मुताबिक बैग में सोने व चांदी के कुछ जेवरात थे और करीब 25 से 30 हजार रुपए का कैश था। कुल मिलाकर बदमाशों ने प्रवीण वर्मा से करीब एक लाख रुपए की लूट की है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रवीण वर्मा से जानकारी ली और उनकी तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि वारदात की जानकारी मिलने पर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने मौका मुआयन किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए है। एसओजी की मदद भी ली जा रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440