समाचार सच, हल्द्वानी। यहां महानगर में अलग.अलग घटनाओं में डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवायी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार साकेत कॉलोनी हरिपुर नायक निवासी 73 वर्षीय जय दत्त जोशी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अपनी बीमारी से परेशान होकर उन्होंने 22 अप्रैल को घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया। जहां बीती सोमवार की रात को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। दूसरी घटना में तीन दिन पूर्व घुड़खाल पौड़ी निवासी 36 वर्षीय लीला देवी पत्नी चन्द्र पाल एक हादसे में आग से झुलस गयी। परिजनों उसे उपचार के लिये हल्द्वानी एसटीएच लाये। जहां बीते सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गयी। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम करवाया और शवों परिजनों को सौंप दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440