मारपीट मामले में दो पक्षों ने पुलिस को सौंपी तहरीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एक युवक ने बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर सौंप कर कुछ युवकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। युवक का कहना है कि उक्त लोग नशे के कारोबार में शामिल हैं, जिसका विरोध करने पर वह उससे रंजिश रखते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वार्ड 27 गांधीनगर निवासी ललित वाल्मीकि पुत्र श्याम बाबू ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि बीती सायं वह राजपुरा से दूध लेकर अपने घर की ओर जा रहा था, तभी साहिल (रिन्कू) पुत्र स्व. डोरी लाल निवासी गांधीनगर उसके साथ गाली गलौज कर निकल गया। कुछ देर बाद वह अपने साथियों सोम पुत्र राकेश सोनकर, छोटू पुत्र राकेश सोनकर व अन्य को साथ लेकर आया और उसके साथ मारपीट शुरु कर दी जिसमें वह चोटिल हो गया। किसी तरह से वह जान बचाकर घर की ओर भागने लगा तभी रंजना सोनकर पुत्र स्व. डोरी लाल, कमल पुत्र स्व. डोरी लाल व दिव्याश पुत्र संजय सोनकर निवासी गांधीनगर ने उसे घेर लिया और उस पर पथराव कर दिया। पीड़ित का कहना है कि हादसे के बाद से उसे और उसके परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष के टिंकू सोनकर ने भी ललित, विकास, परितोष, अमीत, शिवम, तपन, तरुन, राज, सौरभ, गोलू (हरदा) के खिलाफ तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440