एसटीएच में बीती रात हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने दी तहरीर, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। डा0 सुशीला तिवारी अस्पताल में बीती रात हुई तीमारदार और जूनियर डाक्टरों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि सोमवार की देर रात एसटीएच में ईलाज को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए तीमारदारों व जूनियर डॉक्टरों में मारपीट हो गई थी। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह मामले को शांत कराया।

इधर मंगलवार को इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गयी है। मरीज पक्ष की ओर से योगेश मौर्य निवासी धानमिल डहरिया ने तहरीर के आधार पर सोमवार की रात को उसके पिता प्रेम शंकर मौर्य का स्वास्थ्य खराब हो गया। जिस पर उन्हें एसटीएच ले आये। जहां चिकित्सकों ने उसे कुछ देर बैठने के लिए कहा। स्वास्थ्य अधिक खराब होने का हवाला देने पर उसके पिता के साथ अभद्रता की गई। इस बीच उसने अपने दोस्तों को बुलाया और चिकित्सकों से वार्ता का प्रयास किया तो वह गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो गये। आरोप है कि सुरक्षा गार्ड ने उन पर लाठियों से हमला किया। उधर एसटीएच के पीजी रेजिडेंट डॉक्टर नवीन सेमवाल की ओर से दी गयी तहरीर में कहा गया है कि रात इमरजेंसी में कुछ लोग चिकित्सकों से अभद्रता कर रहे थे। इस पर उन्होंने उक्त लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस बीच तीमारदार ने अपने 15-20 साथियों को बुलवा लिया और चिकित्सकों से मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद ले रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440