गणेश महोत्सव के दही हांडी प्रतियोगिता में ललित वाल्मीकि गांधी नगर की टीम ने बाजी मारी, जीती 21 हजार की धनराशि

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। गणेश महोत्सव 2025 के चौथे दिन हल्द्वानी के श्री रामलीला मैदान में वैश्य महासभा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में ललित वाल्मीकि गांधी नगर की टीम ने दही हांडी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर 21,000 रुपये की पुरस्कार राशि जीती। इस प्रतियोगिता में नगर की विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया, और सैकड़ों लोग इसे देखने पहुंचे।

सुबह भगवान गणेश की पूजा-अर्चना पंडित विवेक शर्मा और गिरीश कांडपाल के नेतृत्व में हुई, जिसमें मुख्य यजमान निश्चल अग्रवाल, अंजन अग्रवाल, दिनेश गुप्ता और अन्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पंडाल भक्ति के रंग में रंग गया, और ष्गणपति बप्पा मोरयाष् के उद्घोष गूंजते रहे।
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत पंडित गोपाल दत्त शास्त्री के गणेश महिमा के गुणगान से हुई। सनातन धर्म पर आधारित प्रश्नोत्तरी में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नूपुर कला केंद्र, राधा कृष्ण संगीत संस्थान, राजमणि डांस अकैडमी, डी एण्ड डांस स्टूडियो, सुर साधना, मां सरस्वती नृत्य कला केंद्र, साधना डांस सिटी, तराना संगीत संस्थान और बिग डिमर्ज ने नंदा सुनंदा राजजात यात्रा, कृष्ण स्तुति, रासलीला, गणपति आगमन, गंगा अवतरण जैसे नृत्य प्रस्तुत किए। सिद्धि पाठक और वैभव पाठक की एकल प्रस्तुतियों के साथ-साथ खन्ना योग साधना केंद्र ने योग प्रदर्शन किया। दर्शक मंत्रमुग्ध होकर तालियों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाते रहे।

यह भी पढ़ें -   प्राचीन श्री शिव सेवा समिति द्वारा आयोजित थैलीसीमिया के पीड़ितों को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर में 127 लोगों ने किया रक्तदान

आज कार्यक्रम में रामबाबू जायसवाल, तनुज गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, सुभाषगुप्ता, दामोदर अगरहरि, मदन अगहरि, सुनील अगरहरि, राजीव, भगवान सहाय, बद्री प्रसाद गुप्ता, भोलानाथ केसरवानी, अशोक वाष्णैय, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुशील अग्रवाल, प्रेम गुप्ता, हरीश गुप्ता, नीरज गुप्ता, अरविन्द जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल, मुकेश गुप्ता, राजीव जायसवाल, पंकज जयसवाल, यश गुप्ता, वैभव गुप्ता, अतुल जायसवाल, कपिल अग्रहरि, श्रीमती मंजू वाष्णेय, श्रीमती स्नेह लता गुप्ता, श्रीमती अमिता अग्रवाल, श्रीमती सुचित्रा जायसवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेश केसरवानी एवं भुवनेश गुप्ता ने किया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी के हिमालया फार्म में गणपति बप्पा मोरया की धूम! चौथे दिन भक्ति का महासागर उमड़ा, राजीव राजस्थानी की भजनों ने बांधा समां, रविवार को रितिक ग्रुप की होगी धमाकेदार प्रस्तुति!

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440