समाचार सच, हल्द्वानी। प्राचीन श्री शिव सेवा समिति द्वारा 27 अगस्त से आयोजित होने पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। इसके साथ ही 30 अगस्त को एक विशाल रक्तदान शिविर तथा 29 अगस्त को स्व. बॉबी नागर की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियागिता का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी कमेटी के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दी।
वार्ता के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए संरक्षक रुपेन्द्र नागर, कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा व अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता डीके ने संयुक्त रूप से बताया विगत 19 वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षाेल्लास के साथ 27 अगस्त से 31 अगस्त तक बरेली रोड स्थित लक्ष्मी शिशु मंदिर स्कूल परिसर में गणेश महोत्सव भव्य रूप से मनाया जायेगा। जिसमें रंगारंग धार्मिक को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन सभी कार्यक्रमों स्थानीय कलाकारों को भी मंच दिया जायेगा।
रुपेन्द्र नागर ने बताया कि होटल हैंप्पी होम के सहयोग से स्व. परमजीत अटवाल, स्व. श्रीमती सीता देवी मुलानी, स्व. इन्द्रा जोशी तथा स्व. साक्षी नागर की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 30 अगस्त को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। जिसमें 200 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही 29 अगस्त को हर वर्ष की भांति स्व. बॉबी नागर की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन दिन में 1 बजे से आयोजित की जायेगी। जिसमें कक्षा 5 से 8 तक के बच्चें प्रतिभाग करेंगे।
मीडिया प्रभारी हेमन्त साहू ने बताया गणेश महोत्सव में द हट गार्डन फैमली रेस्टोरेंट के सौजन्य से भव्य डांडिया उत्सव आयोजन 29 अगस्त को सायं 8 बजे से आयोजित होगा। साथ ही 30 अगस्त को बाबा खाटू श्याम भजन संध्या मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे।
वार्ता में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा, सुभाष मोंगा, हैप्पी अटवाल, रूपेंद्र नागर, धर्मेन्द्र गुप्ता, हेमन्त साहू, शिव कपूर, पदम् पाल, सुशील गुप्ता, दीपांशु शर्मा, अमित अश्वनी, सन्नी कपूर, अशोक सिंधी, हरीश नाथ, गोस्वामी नंद, किशोर जायसवाल, दिनेश अग्रवाल दीपू, धर्मेन्द्र साहू, रामरूप गुप्ता, विपिन साहू समेत तमाम पदाधिकारी थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440