माघ माह में भारी संख्या में लोगों ने चखा खिचड़ी का प्रसाद, वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति का आयोजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति द्वारा पवित्र माघ माह के पावन पर्व पर कार्यालय भवन पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुस्तकालय के परिसर में खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुुख्य अतिथि समिति के वरिष्ठ सदस्य श्रीकांत खंडेलवाल एवं जी.एस.चड्ढा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष भुवन भास्कर पांडे ने माघ माह की बधाई देते हुए बताया कि उड़द दाल की खिचड़ी न सिर्फ स्वाद और सेहत से भरी है बल्कि इसका धार्मिक महत्व भी है। माघ माह में दाल और चावल की खिचड़ी खाना और दान करना बेहद शुभ होता है। खिचड़ी का धार्मिक महत्व इसलिए है,क्योंकि चावल को चंद्रमा का प्रतीक, दाल को शनि प्रतीक माना जाता है। इसके अलावा खिचड़ी को सात्विक भोजन भी माना जाता है।
महामंत्री डी.के. पाण्डे ने बताया कि इस कार्यक्रम में राह चलते समाज के सभी वर्गों के लगभग 1500 राहगीरों ने खिचड़ी भोग का स्वाद ग्रहण किया गया।

यह भी पढ़ें -   इन बीजों को विभिन्न तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है, सेहत के लिए वरदान, जानिए फ़ायदे और इस्तेमाल के तरीके

इस मौके पर अपने व्यस्तम कार्यक्रम के बीच नव निर्वाचित महापौर गजराज बिष्ट एवं जिला महामंत्री नवीन चंद भट्ट भी इस खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर नवनिर्वाचित मेयर गजराज बिष्ट का समिति सदस्यों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान मेयर गजराज बिष्ट द्वारा समिति के सभी सदस्यों को उनके कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होने हेतु सादर आमंत्रण भी दिया गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः पेनल्टी शूटआउट में उत्तराखंड ने दिल्ली को हराकर फाइनल में बनाई जगह

इस अवसर पर समिति के इंदर सिंह निगल्टिया, डीके पंत, प्रताप सिंह जंतवाल, दया किशन बल्यूटिया, दिनेश पंतोला, शंकर दत्त तिवारी, राजेंद्र सिंह एरी, मोहन चंद्र बुड़लाकोटी, एम.एस. जन्तवाल, पद्मा दत्त पांडे, ललित मोहन लोहनी, विष्णु सिंह रावत, आनंद सिंह भाकुनी, मोहन चंद्र बुड़लाकोटी, गोपाल दत्त जोशी, ए डी डोर्बी, एच सी जोशी, श्रीमती सरोजिनी तिवारी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440