
समाचार सच, हरिद्वार। एसआईटी हरिद्वार की दिन रात की कड़ी मेहनत का नतीजा सामने आया है। लेखपाल/पटवारी पेपर प्रकरण में 02 और गिरफ्तारी हुई है। मुख्य आरोपियों के मौसेरे भाई और छात्र की गिरफ्तारी के साथ ही संख्या 15 पहुँच गई है। रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी का जिम्मा इनको मिला था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश का असर हो रहा है। कोई भी नकल माफिया और उन के साथ अपराध में जुड़े लोग बच नही सकेंगे।
एस एस पी अजय सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में पटवारी/लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा में धांधली के सम्बन्ध दर्ज मुकदमे में एसआईटी के हाथ एक और सफलता हाथ लगी।एसआईटी ने अभी तक 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एसआईटी ने विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त देवी सिंह एवम धर्मेंद्र को हरिद्वार से दबोचा गया। अभियुक्त देवी सिंह उक्त प्रकरण के मुख्य अभियुक्त संजीव दुबे का मौसेरा भाई है एवम अभियुक्त धर्मेंद्र मुख्य अभियुक्त राजपाल का छात्र रहा है जिसके द्वारा मोटी रकम के लालच में बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने के लिए 25=25 हजार रुपए एडवांस लिए गए थे, जो इनके द्वारा खर्च करना बताया गया।
रिजार्ट में आए अभियर्थियों को चिन्हित कर उनसे आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है। विवेचना प्रचलित है।
’गिरफ्तार अभियुक्त-’
- देवी सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम टिपारा थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष । (मुख्य अभियुक्त संजीव दुबे का मौसेरा भाई)
- धर्मेंद्र कुमार पुत्र अमरपाल निवासी ग्राम लालवाला मजवता थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र 27 वर्ष । (मुख्य अभियुक्त राजपाल का स्टूडेंट)
’पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगण’
1- संजीव चतुर्वेदी (अनुभाग अधिकारी)
2- रितू पत्नी संजीव चतुर्वेदी
3- मनीष कुमार
4- प्रमोद कुमार
5- राजपाल
6- संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे
7- रामकुमार
8- सोनू उर्फ खडकू
- दीपक एवं
- सौरभ
- अंकुश
- अभयराम
- सुरेश उर्फ मनत्तू
- देवी सिंह (नई गिरफ्तारी )
- धर्मेंद्र कुमार (नई गिरफ्तारी )
In the Patwari paper case, the main accused’s cousin and student also got caught by the police






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440