सरस आजीविका मेले में क्रेता-विक्रेता संवाद कार्यशाला, महिला उद्यमियों को मिला प्रोत्साहन, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित दस दिवसीय सरस आजीविका मेले के दूसरे दिन क्रेता-विक्रेता संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में नैनीताल जिले के आठों विकासखंडों से आए 100 से अधिक महिला उद्यमियों ने भाग लिया और अपने उत्पादों के बाजारीकरण व व्यावसायिक अनुबंधों पर चर्चा की।

महिला समूहों को सशक्त बनाने पर जोर
ग्रामोथान परियोजना (रीप) द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने कहा कि महिला समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, और ऐसे मेलों व कार्यशालाओं के माध्यम से उनके उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं से इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने की अपील की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं निरंतर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।

यह भी पढ़ें -   ३ फरवरी २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका...

ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा
कार्यशाला का संचालन जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुरेश मठपाल ने किया। उन्होंने जानकारी दी कि ग्रामोथान परियोजना के अंतर्गत नैनीताल जिले में 500 समूहों के माध्यम से 50,000 से अधिक ग्रामीण परिवार आजीविका से जुड़े हुए हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं।

कार्यशाला में 10 से अधिक विक्रेताओं ने भी भाग लिया और महिला उद्यमियों द्वारा तैयार उत्पादों को खरीदने का आश्वासन दिया। इस दौरान विभिन्न ग्रामीण उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें दाल, मसाले, जूट उत्पाद, शहद, दुग्ध उत्पाद, हर्बल उत्पाद और लोककला प्रदर्शनी शामिल रहीं। साथ ही 10 पशु सखियों को किट वितरित की गईं।

लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां
सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और मेले के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः मोटाहल्दू गौला नदी गेट पर भीषण आग, मजदूरों की झोपड़ियां जलकर राख

विधायक कैड़ा ने कहा कि यह मेला न केवल स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री का मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि यह विभिन्न राज्यों की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को भी एक साथ देखने का अवसर दे रहा है।

लोक धुनों पर झूमे दर्शक
सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंडी लोक गायक जितेंद्र तोमक्याल, बेबी प्रियंका, शैरी सिंगर के हिमनाद बैंड और हनी ग्रुप डांस मवानी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। लोक धुनों और नृत्य ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

व्यापार और संस्कृति का संगम बना सरस मेला
सरस आजीविका मेला न केवल व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है, बल्कि यह उत्तराखंड की लोकसंस्कृति को भी जीवंत रूप से प्रस्तुत कर रहा है। मेले में स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य राज्यों से आए आगंतुकों की भी भारी भीड़ उमड़ रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440