इन दो वार्डों में सांसद व विधायक ने किया भूमि पूजन, सीवरेज व ड्रेनेज का कार्य प्रारम्भ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिसम्बर 2021 में की गई घोषणा के अनुरूप में चल रहे पेयज़ल एवं सीवरेज परियोजना के अन्तर्गत पैकेज़ -2 में वार्ड संख्या 58 – 59 में सीवरेज एवं ड्रेनेज आदि के कार्य का शुभारम्भ सासंद नैनीताल उधमसिहनगर अजय भट्ट, विधायक लालकुआँ मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला, उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग मजहर नईब नवाब और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट और अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में मां भगवती जागरण में गई किशोरी के साथ गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

गौजाजाली वार्ड 58 – 59 में लगभग 30 किमी लंबाई की सीवर लाईन बिछाने का कार्य किया जाएगा, जिसमें सीवर कार्य उपरान्त सड़क निर्माण के साथ ड्रेनेज आदि का कार्य किया जायेगा। उपरोक्त कार्य में लगभग 55 करोड लागत से किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -   यदि आपके घर में कुछ सामान टूट गया है तो दिवाली के त्योहार से पहले ठीक करवा लें

शहरी विकास विभाग के अंतर्गत शहरी क्षेत्र विकास एजेन्सी द्वारा कार्यदायी फर्म मै0 बीआईपीएल-डीआरए (जेवी) के माध्यम से 10.5 एमएलडी के एसटीपी तथा 75 केएलडी को-ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, 190 किमी पेयजल लाईन, 3 पेयजल टैंक, 2 ट्यूबवेल, 60 किमी सीवर लाईन, ड्रेनेज एवं रोड निर्माण आदि की कार्य प्रस्तावित है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440