उधमसिंह नगर जिले में पुलिस कर्मी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का प्रयास, चार हमलावर हिरासत में

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले के रुद्रुपर में एक पुलिसकर्मी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने प्रयास किया है। गंभीर हालत में झुलसे पुलिस कर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शामिल चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात लक्ष्मण सिंह राणा पुलिस लाइन के अटरिया मंदिर वाले गेट पर डयूटी पर तैनात थे। बुधवार शाम को एक बोलेरो को आते देखा तो लक्ष्मण ने उन्हें रोक कर पूछताछ की तो बोलेरो में सवार चार लोग रौब झाड़े लगे और लक्ष्मण को वर्दी तक उतरवाने की धमकी दे डाली। लेकिन लक्ष्मण ने उनको बिना कारण जाने से मना कर दिया। उसके बाद बोलेरो सवार धरने पर बैठ गए। इसी दौरान उन्होंने लक्ष्मण के हाथ पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। इस घटना से पुलिस लाइन में अफरा तफरी का मच गयी। हंगामा होने पर पुलिस लाइन में मौजूद पुलिस कर्मियों ने चारों दबंगों को पकड़ लिया। वहीं गंभीर रूप से झुलसे पुलिस कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह राणा को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने जिला अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से सिडकुल चौकी में पूछताछ कर रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440