उत्तराखण्ड में बस सवार 42 यात्रियों की बाल-बाल बची जानें, सड़क के किनारे पैराफिट को तोड़कर बस खाई में लटकी

खबर शेयर करें

समाचार सच, उत्तरकाशी। उत्तराखंड में इस बार की चारधाम यात्रा के दौरान सबसे अधिक टायर फटने और गाड़ियों के पलटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। उत्तराखंड में बीते दिवस एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। विकासनगर में चारधाम यात्रियों से भरी बस के टायर सड़क निकल गयी। इस हादसे में बस खाई की ओर झूल गई थी, गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी यात्रियों को कोई क्षति नहीं हुई। बस में 42 यात्री सवार थे। फिलहाल मौके पर क्रेन को मंगवा कर बस को सीधी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तरायणी मेले पर हल्द्वानी को मिली सौगात, आंचल का 13वां मिल्क पार्लर हुआ शुरू

जानकारी के अनुसार एक रोडवेज की बस गंगोत्री से उत्तरकाशी मुख्यालय आ रही थी। रास्तें में ड्राइवर ने स्टेयरिंग गलत साइड में काट दी और बस का पहिया सड़क से बाहर की ओर निकल गया। सड़क किनारे लगे पैराफिट को तोड़कर बस खाई में लटक गयी थी। बस के एक ओर लटकते ही बस के भीतर चीख-पुकार मच गई। डरे हुए यात्री मदद के लिए चीखने लगे। बस खाई की ओर गिर सकती थी, लेकिन शुक्र है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। गनीमत यह रही कि बस खाई नहीं गिरी। बस सड़क के किनारे ही अटक गयी। जिससे बस में सवार 42 यात्रियों की जान बस गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को एक-एक कर के बस से बाहर निकाला। बाद में उन्हें दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं बस को निकालने के लिए क्रेन बुलाई और बस को सीधा करवाया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440