उत्तराखंड में 4 वर्ष की मासूम को उठा ले गया गुलदार, परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ। पिथौरागढ़ से एक दुखद भीर खबर सामने आ रही है। यहां गुलदार ने एक घर की खुशियां छीन लीं। गुलदार ने 4 वर्ष की मासूम पर हमला कर उसे उठा ले गया है। इस घटना से गांववासी डरे व सहमे हुए है। इधर बच्ची के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरीनाग विकासखंड के चौड़मन्या चचरैत गांव के रहने वाले शंकर दत्त की 4 वर्ष की बेटी राखी बीते गुरूवार की शाम को घर के आंगन में खेल रही थी। करीब रात साढ़े आठ बजे झाड़ियों में छिपे गुलदार ने घात लगाकर बच्ची पर हमला कर दिया। गुलदार बच्ची को जबड़े में दबाकर जंगल की तरफ भाग गया। बच्ची की चीख सुनकर परिजन भागे-भागे बाहर आए और गुलदार के पीछे दौड़ लगाई, लेकिन तब तक गुलदार जंगल में ओझल हो चुका था।

यह भी पढ़ें -   CSR के तहत बच्चों को मिला शिक्षा का तोहफा, नशा मुक्ति और जागरूकता की ली शपथ

वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा के अनुसार बच्ची की दादी ने गुलदार को बच्ची को उठाकर भागते हुए देखा। ग्रामीण और वन विभाग मासूम की खोजबीन में जुटे हुए हैं। अचानक हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इधर बच्ची के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें -   सेवालय: एक दीपक जो जल उठा उन बच्चों के लिए, जिनके जीवन में अब तक सिर्फ अंधेरा था

In Uttarakhand, a 4-year-old innocent was taken away by a henchman, the family members also cried

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440