उत्तराखण्ड में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा, ये पूरा मामला…

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर, परवेज आलम को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी हर्बटपुर, देहरादून स्थित सब-स्टेशन में की गई, जहां परवेज आलम शिकायतकर्ता से बिजली कनेक्शन लगाने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहा था।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः जंगल में मिला बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत शव, जंगली जानवर का हमला होने की आशंका

सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने शिकायत के बाद तेजी से कार्रवाई की और जेई परवेज आलम को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद, सतर्कता टीम ने आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर उसकी संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है।

सफल कार्रवाई पर निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। सतर्कता अधिष्ठान ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी सरकारी विभाग के अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है या अवैध संपत्ति अर्जित की जाती है, तो वे सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440