समाचार सच, काशीपुर। उत्तराखंड में शर्मनाक घटना सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में युवक ने किशोरी को हवस का शिकार बना दिया। इससे आहत किशोरी ने आत्महत्या का प्रयास किया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार खड़कपुर देवीपुरा निवासी व्यक्ति ने थाना आईटीआई पुलिस को तहरीर सौंपकर यहीं के ललित पुत्र सतीश पर उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने तथा दुष्कर्म से आहत होकर उसके द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 65(1) भारतीय न्याय संहिता, 3/4 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना एसआई बबीता गोस्वामी को सौंपी।
26 सितंबर को हुए उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए थाना एसआई बबीता गोस्वामी और कांस्टेबल सुरेन्द्र काम्बोज द्वारा शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440