उत्तराखण्ड में इस विभाग का अपर सहायक अभियन्ता रिश्वत लेते पकड़ा गया, पांच हजार की मांगी थी घूस

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड सतर्कता अधिष्ठान ने शनिवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत राजधानी दून की विजिलेंस टीम ने अपर सहायक अभियन्ता, पी.एम.जी.एस.वाई. कार्यालय कालसी, विकासनगर सुन्दर सिंह चौहान, को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के हेल्पलाइन नम्बर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें -   कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया नैनीताल का निरीक्षण, झील संरक्षण और नगर विकास पर दिए निर्देश

शिकायत में कहा गया था कि पी.एम.जी.एस.वाई. योजना के तहत बनी सड़क में शिकायतकर्ता के खेत के कटान का भुगतान करने के लिए आरोपी ने रिश्वत की मांग की थी। जैसे ही शिकायत मिली, सतर्कता टीम ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -   सरकारी नौकरी के नाम पर 30 लाख की ठगी, कोटद्वार पुलिस ने चौथी महिला आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी के बाद, सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने आरोपी के आवास पर तलाशी ली और उसकी चल-अचल सम्पत्ति के संबंध में विस्तृत पूछताछ शुरू की है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440