उत्तराखंड में भाजपा ने जारी की नगर निगमों की शेष 5 प्रत्याशियों की सूची, हल्द्वानी में इस चेहरे पर जताया भरोसा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगमों के शेष पांच मेयर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। हल्द्वानी से पार्टी ने गजराज बिष्ट पर भरोसा जताया है। वहीं, बाकी चार सीटों पर काशीपुर से दीपक बाली, ऋषिकेश से शम्भू पासवान, देहरादून से सौरभ थपियाल, और रुड़की से अनिता देवी अग्रवाल को मैदान में उतारा गया है।

लम्बे समय से चल रही थी प्रत्याशियों को लेकर चर्चा
ज्ञात हो कि हल्द्वानी समेत कई नगर निगमों में प्रत्याशियों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। पार्टी के भीतर विभिन्न दावेदारों के नाम पर विचार-विमर्श और कड़ी मंथन प्रक्रिया के बाद ये नाम तय किए गए। हल्द्वानी में प्रत्याशी के नाम पर खासा सस्पेंस बना हुआ था, जिसे भाजपा ने आखिरकार दूर कर दिया।

यह भी पढ़ें -   रामनगरः हमलावर बाघ को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू सेंटर भेजा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

अंतिम सूची जारी होने से चुनावी हलचल तेज
शेष नामों की घोषणा के साथ ही अब उत्तराखंड के नगर निकाय चुनावों में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि ये प्रत्याशी जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ और क्षेत्रीय समस्याओं की समझ रखते हैं।

यह भी पढ़ें -   १७ फरवरी २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

अब देखने वाली बात होगी कि भाजपा के ये प्रत्याशी जनता के बीच कितना भरोसा कायम कर पाते हैं और विपक्षी दलों की चुनौती का सामना किस तरह करते हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440