उत्तराखण्ड में जिला आबकारी अधिकारी 70 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार, संपत्ति पर भी नजर टेड़ी

खबर शेयर करें

समाचार सच, उधमसिंह नगर/हल्द्वानी। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार हुआ है। यहां विजिलेंस की ट्रैप टीम ने ऊधमसिंहनगर के जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को 70 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। टीम उनकी संपत्ति के दस्तावेज खंगाल रही है।

Ad Ad

विजिलेंस के सूत्रों के मुताबिक अधिभार जमा कराने में रियायत देने और शराब के उठान की मंजूरी देने के एवज में ऊधमसिंहनगर के जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसके बिना ठेकेदार को मंजूरी न देने की बात समाने आ रही थी। ठेकेदार को घूस देना मंजूर नहीं था। लिहाजा, विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ें -   ‘‘ऑपरेशन कालनेमि’’ के तहत नैनीताल पुलिस ने चलाया सघन चैकिंग अभियान

विजिलेंस के हल्द्वानी सेक्टर ने प्रारंभिक जांच के बाद शिकायत को सही पाते हुए ट्रैप टीम गठित की। मंगलवार दोपहर बाद जिला आबकारी अधिकारी मिश्रा को घूस की रकम लेते गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने मिश्रा के घर पर भी छापेमारी शुरू की है। जिसमें उनकी संपत्ति के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   बारिश के मौसम में ऐसे रखें सावधानी जिससे न हो परेशानी

District excise officer arrested for taking bribe of Rs 70 thousand in Uttarakhand

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440