उत्तराखण्ड में प्रेम प्रसंग के चलते दोस्त ने की विनीत की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। यहां प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 12 जनवरी से लापता विनीत पाल (24) की हत्या उसके ही तीन दोस्तों ने कर दी। हत्या का कारण मुख्य आरोपी की प्रेमिका के साथ विनीत के कथित अफेयर को बताया जा रहा है। हरिद्वार एसपी सिटी पंकज गैरोला ने इस जघन्य अपराध का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

विनीत पाल के भाई बिजेंद्र पाल ने सिडकुल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि विनीत 12 जनवरी की शाम सब्जी लेने घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसके बाद से उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। पुलिस की जांच में सामने आया कि विनीत अपने दो दोस्तों, अंकुश (मुख्य आरोपी) और सचिन, के साथ बाइक पर गया था। पुलिस ने अंकुश को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

यह भी पढ़ें -   महाशिवरात्रि 2025: घर में शिवलिंग स्थापना के शुभ समय और पूजन विधि

अंकुश ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी प्रेमिका से बात करने के लिए कुछ समय पहले विनीत का मोबाइल फोन लिया था। इसी दौरान विनीत ने उसकी प्रेमिका से बातचीत शुरू कर दी, जिसके बाद उसकी प्रेमिका ने अंकुश से नाता तोड़ लिया। यह बात अंकुश को नागवार गुजरी।

अंकुश ने अपने दोस्तों सचिन और जॉनी के साथ मिलकर विनीत को सुनसान जगह पर शराब पीने के बहाने ले जाकर उसकी हत्या की योजना बनाई। 12 जनवरी की रात, चारों ने पहले शराब पी और फिर चाकू से विनीत का गला रेत दिया। हत्या के बाद विनीत का सिम तोड़कर शव को नहर में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें -   रामनगरः हमलावर बाघ को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू सेंटर भेजा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर विनीत का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बाइक, चाकू, मृतक का मोबाइल फोन, कोल्ड ड्रिंक की बोतल, खाने के खाली पैकेट, शराब की बोतल और मृतक की चप्पल बरामद की है। मुख्य आरोपी अंकुश और उसके साथी सचिन और जॉनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440