समाचार सच, रुड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की में पुलिस ने एप्पल गैंग के दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की 12 बाइकें बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि ये आरोपी हरिद्वार और सहारनपुर जिले में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरी के वाहनों को बेचते और महंगे शौक पूरे करते थे।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस टीम ने नए पुल के पास चौकिंग के दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोककर पूछताछ की। दोनों आरोपी पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जब पुलिस ने उनके पास मिली बाइक के इंजन और चेसिस नंबर की जांच की, तो पता चला कि इस बाइक की चोरी की शिकायत कलियर थाने में दर्ज है।
साहिल उर्फ एप्पल (22 वर्ष), निवासी ग्राम इमली खेड़ा थाना कलियर, और जुबैर उर्फ लक्की (21 वर्ष), निवासी ग्राम बढ़ेडी राजपूतान थाना बहादराबाद दृ को गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी की 11 अन्य बाइकें भी बरामद की गईं। इनमें से एक बाइक की चोरी का मुकदमा हरिद्वार नगर कोतवाली में दर्ज है, जबकि बाकी 10 बाइकों की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440