उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल! 12 जिलों में दो चरणों में वोटिंग, 66 हजार से ज्यादा पदों पर मतदाताओं की परीक्षा शुरू

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के बाकी जिलों में दो चरणों में मतदान होगा और 19 जुलाई को मतगणना कराई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी थी, जिसके बाद 21 जून को अधिसूचना जारी कर दी गई। अब 23 जून को जिलाधिकारी पंचायत चुनाव की सूचना जारी करेंगे, जिसके साथ ही सभी 12 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

यह भी पढ़ें -   रोने के बाद आंखें और दिमाग दोनों साफ हो जाते हैं? जानिए इसके पीछे का सच

कहां-कहां होंगे चुनावः
89 विकासखंड
7499 ग्राम पंचायतें

कुल पदः 66,418
सदस्य ग्राम पंचायतः 55,587
प्रधान ग्राम पंचायतः 7,499
सदस्य क्षेत्र पंचायतः 2,974
सदस्य जिला पंचायतः 358
राज्यभर में 8276 मतदान केंद्र और 10,529 मतदान स्थल बनाए गए हैं।

चुनावी कार्यक्रम इस प्रकार हैः
21 जून – पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी
25 से 28 जून – नामांकन सुबह 8 से शाम 4 बजे तक
29 जून से 1 जुलाई – नामांकन पत्रों की जांच
2 जुलाई – नाम वापसी की आखिरी तारीख (सुबह 8 से शाम 3 बजे तक)
3 जुलाई – पहले चरण के लिए चुनाव चिन्ह आवंटन
10 जुलाई -पहले चरण का मतदान (सुबह 8 से शाम 5 बजे तक)
8 जुलाई – दूसरे चरण का चुनाव चिन्ह आवंटन
15 जुलाई – दूसरे चरण का मतदान
19 जुलाई -दोनों चरणों की मतगणना एक साथ

यह भी पढ़ें -   अगर दीपक जलाते समय कुछ बातों को नजरअंदाज किया गया, तो पूजा का असर कम हो जाता है

चुनाव आयोग ने सभी जिलों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं। मतगणना तक सभी 12 जिलों में आचार संहिता प्रभावी रहेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440