उत्तराखंड में अनियंत्रित होकर वाहन खाई में गिरा, हादसे में युवती की मौत, तीन घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में बुधवार को हादसा हो गया। मसूरी-देहरादून मार्ग पर शिव मंदिर के समीप वाहन के खाई में गिरने से एक युवती की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि वाहन सवार सभी लोग दून में जीएमएस रोड स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में काम करते थे। यह सभी लोग अपने ऑफिस के वाहन से मसूरी घूमने के लिए गए थे। तभी शिव मंदिर से आगे वाहन अनियंत्रित हो गया और करीब 40 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी गौला नदी उफान पर, काठगोदाम पुल पर यातायात बंद, ये रास्ते भी बाधित

हादसे में वाहन चालक प्रदीप चंद्रा (22) निवासी बड़ोवाला, मुस्कान भट्ट (20) पुत्री कीर्ति राम भट्ट निवासी दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी, गौरव (23) निवासी प्रेमनगर, अनिशा (22) निवासी बाला सुंदरी मंदिर राजपुर घायल हो गए। सभी को कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में शादी का झांसा देकर दो किशोरियों को भगाया, दो युवक गिरफ्तार

यहां उपचार के दौरान मुस्कान की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आशंका है कि वाहन तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में गिरा। सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440