उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में दो दिवसीय ‘‘विज्ञान व गणित के उपयोग’’ विषय पर संगोष्ठी का शुभारम्भ

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। गुरूवार को गणित विभाग द्वारा “विज्ञान में गणित के उपयोग ”विषय पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय मे आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओ० पी० एस० नेगी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रोफेसर एन के जोशी, कुलपति, कुमाऊं विश्वविद्यालय एवं डॉ दीपांकर बनर्जी, निदेशक, आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान, नैनीताल विशिष्ट अतिथि रहे तदपश्चात कार्यक्रम के संयोजक कार्यक्रम के संयोजक डॉ अरविंद भट्ट ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और सभी अतिथियों का अतिथियों का स्वागत किया। क्रम में इसी क्रम में प्रोफेसर पीडी बंद निदेशक विज्ञान विद्या शाखा ने विज्ञान विद्या शाखा और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

यह भी पढ़ें -   यदि आप चारधाम यात्रा पर आने की योजना बना रहे हैं तो जरूर करें यह काम…

तत्पश्चात डॉ दीपांकर बनर्जी ने बनर्जी ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ दीपांकर बनर्जी ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसी क्रम में प्रोफेसर एनके जोशी कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने गणित के उपयोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी, तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओ० पी० एस० नेगी ने अपना अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने कहा की इस तरह के सेमिनार और संगोष्ठी आ विश्वविद्यालय में होती रहनी चाहिए इससे सभी को कुछ ना कुछ सीखने का अवसर प्रदान होता है अंत में विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ रश्मि पंत ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और धन्यवाद ज्ञापित किया उसके बाद तकनीकी सत्र आरंभ हुआ जिसमे सर्वप्रथम व्याख्यान प्रोफेसर शांताराम डायरेक्टर,भारतीय सांख्यिकी संस्थान नई दिल्ली ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें -   गौलापार खेड़ा में मां भगवती चौकी का आयोजनः गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की दी प्रस्तुति, श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध

तत्पश्चात प्रोफेसर गोपाल दत्त गणित विभाग पीजीडीएवी कॉलेज नई दिल्ली ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया इस तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर उनियाल संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड के द्वारा की गयी द्वितीय तकनीकी सत्र में प्रोफेसर आरपी पंत गणित विभाग उत्तराखंड कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया तत्पश्चात प्रोफेसर अमिता तोमर श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय उत्तराखंड ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सभी विद्याशाखाओं के निदेशक, शिक्षक और देश के विभिन्न प्रदेशों के शोधार्थी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440