सेल्फी लेते समय उत्तराखण्ड के गंगनहर में हुआ हादसा, मेरठ व बागपत के दो युवक डूबे

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। सेल्फी प्वाइंट्स पर जान जोखिम में डालने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को उत्तराखण्ड में रुड़की के गंगनहर में मेरठ व बागपत के दो युवक सेल्फी लेते हुए डूब गये और लापता हो गये। घटना के दौरान उनके साथ दो दोस्त भी मौजूद थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की तड़के चार दोस्त भरत (21) निवासी मोदीपुरम, मेरठ, संदीप (27) निवासी हवेली के पास, बागपत, अभिषेक जैन (21) निवासी चौहान एंक्लेव बागपत और राकेश (46) निवासी बड़ौत रोड, बागपत कार से मसूरी जा रहे थे। रास्ते में करीब सुबह चार बजे वह जब रुड़की पहुंचे तो यहां उन्होंने सोलानी पार्क के पास अपनी कार रोक कर गंगनहर के किनारे खड़े होकर सेल्फी लेने लगे। इस बीच भरत और संदीप का अचानक पैर फिसल गया और वह गंगनहर में गिर गये और डूबने लगे। अभिषेक और राकेश ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के कारण दोनों बहकर लापता हो गये। अभिषेक व राकेश अपने दोस्तों को डूबते हुए देख कर शोर मचाने लगे। क्षेत्र में सुबह घूमने वालों जब शोर सुना तो, पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, काफी तलाश करने के बाद भी उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। इधर पुलिस ने ऋषिकेश से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों की तलाश की जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन भी वहां पहुंच गये।

यह भी पढ़ें -   वोट डालने हल्द्वानी आ रहे सरकारी चिकित्सक की सड़क हादसे में मौत

उधर, पुलिस से परिजनों ने हादसे को संदिग्ध मानते हुए मामले की गहनता से जांच करने की मांग की है। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी डीप कुमार ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440