बारिश शुरू होते ही बढ़ने लगी सर्पदंश की घटनाएं, आठ लोग हुए सर्पदंश के शिकार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उमस भरी गर्मी और बरसात के चलते नैनीताल जिले में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। सोमवार के दिन अलग-अलग स्थानों में आठ लोगों को सांपों के डंसने के मामले सामने आये हैं। जिन्हें उपचार के लिए यहां सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय लाया गया है। उपचार बाद चिकित्सक इन सभी की हालत खतरे से बाहर बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में शुरू होगा कलेक्ट्रेट तक सिटी बसों का संचालन, ई-टिकटिंग की व्यवस्था होगी चालू

प्राप्त जानकारी के अनुसार चाफी नैनीताल निवासी दीपा देवी पत्नी आनंद प्रसाद की हालत सर्पदंश से बिगड़ गई। इस पर परिजन उसे नजदीकि चिकित्सालय ले गये। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद उसे हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया। इसके अलावा गौलापार निवासी रामगोपाल पुत्र कन्हैया, दमुवाढूंगा निवासी, संगीता पत्नी आशीष, लालकुआं निवासी अरबाज पुत्र अब्बास, भीमताल निवासी एलडी जोशी पुत्र तारा दत्त जोशी, मुक्तेश्वर के हीरानगर निवासी दिनेश पुत्र राजेश, चोरगलिया निवासी मोहन नाथ गोस्वामी पुत्र भगवान नाथ गोस्वामी और मोटाहल्दू निवासी नीता पत्नी दिनेश भी सर्पदंश की घटना का शिकार हुए हैं। इन सभी का बेस चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें -   विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं दीपक बल्यूटिया
Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440