उत्तराखंड में बढ़ती सर्दी का कहर, पहाड़ों में पाला, मैदानों में भी ठिठुरन ने बढ़ाई परेशानी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून डेस्क। उत्तराखंड में शीतलहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा और आने वाले कुछ दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं। पहाड़ी इलाकों में पाला जमने लगा है, जिससे रातों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में दिन में धूप होने के बावजूद हवा में ठिठुरन बरकरार है।

देहरादून में शुक्रवार को आसमान साफ रहा, हालांकि धूप में गर्माहट नहीं दिखी और बीच-बीच में बादल भी छाए रहे। राजधानी में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आज अधिकतम 27 और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें -   66 साल के कन्हैया लाल पहचान के दस्तावेज को तरसते, नगर निगम सीमा विवाद में अटकी पेंशन

बारिश की कमी के कारण प्रदेश में सूखी ठंड बढ़ रही है, जिसका लोगों की सेहत पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। पहाड़ों में पाला और सूखी ठंड जहां आमजन को परेशान कर रही है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी बच्चों और बुजुर्गों पर इसका असर दिखाई देने लगा है। सुबह-शाम सर्द हवाओं के चलते वायरल संक्रमण और फ्लू जैसी बीमारियाँ बढ़ने लगी हैं। चिकित्सकों ने बुजुर्गों और छोटे बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। विशेषज्ञों के अनुसार नवंबर और दिसंबर संक्रमण का संवेदनशील समय होता है, ऐसे में बचाव बेहद जरूरी है। डॉक्टरों ने गर्म कपड़े नियमित पहनने, ठंडे पानी से बचने और विटामिन-सी युक्त फल-सब्जियों के सेवन पर जोर दिया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी नगर निगम की बड़ी बैठक! 28 प्रस्ताव पास, पार्षदों का अहमदाबाद प्रशिक्षण, नजूल भूमि पर कॉम्प्लेक्स और शहर में नई दुकानें बढ़ेंगी आय

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके झा ने बताया कि मौसम में तेजी से बदलाव के कारण वायरल फीवर के मरीज बढ़ रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि स्कूल जाने वाले बच्चों को दस्ताने और टोपी अवश्य पहनाएं और खानपान पर विशेष ध्यान दें।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440