विज्डम स्कूल में धूमधाम से मनाया आजादी का जश्न, बच्चों ने दी देशभक्ति की मनमोहक प्रस्तुति

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विज्डम स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य त्रिवेणी चंद्र कबडवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंध निर्देशक राजेंद्र पोखरिया द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित व देश की आजादी के सूत्रधारों की प्रतिमा को पुष्पांजलि भेंट की गई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति की मनमोहक प्रस्तुति दी।

ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों द्वारा सरस्वती मां की मनमोहक वंदना कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य व नाटक की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। स्कूल के प्रबंध निर्देशक राजेंद्र पोखरिया ने कहा कि तिरंगे की शान में हम सब एकत्रित हुए हैं। यह दिन हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह आजादी दिलाई। स्वतंत्रता एक ऐसा अनमोल रत्न है जिसे हमें संजोना है संरक्षित करना है और आने वाली पीढ़ियों को सौंपना है। आइए, हम सब मिलकर अपने देश के विकास, शांति और समृद्धि के लिए संकल्प लें। स्वतंत्रता केवल हमारा अधिकार नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है।
कार्यक्रम प्रभारी महेंद्र मेहरा व गीता पांडे रहे। अंत में प्रधानाचार्य त्रिवेणी चंद्र कबडवाल द्वारा बच्चों को ईमानदारी व लगन से मेहनत करते हुए अपनी शिक्षा के माध्यम से देश सेवा मे समर्पित होने का संदेश दिया गया। अंत मे बच्चों को मिष्ठान्न वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440