भारतीय युवा कांग्रेस ने की भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही की मांग 

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक एवं पीसीसी उतराखड के सदस्य संदीप चमोली के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय मे उत्तराखंड प्रभारी ईडी को ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में संदीप चमोली ने मांग की कि उत्तराखंड में जो अधिनस्थ चयन आयोग में भर्ती घोटाला हुआ है, उस घोटाले में अब तक जितने भी अपराधी पकड़े जा चुके हैं, उनके पास इन घोटालों को करके अकूत संपत्ति अर्जित की गई है। जिसमें बड़े-बड़े होटल पॉश इलाकों में मकान एवं स्टोन क्रेशर और महंगी महंगी गाड़ियां हैं जो कि इस प्रदेश में भ्रष्टाचार कर हासिल किए गए हैं। जब यह सारी बातें प्रदेश वासियों के सामने आ गई है उसके बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा उनकी संपत्तियों की अब तक जांच प्रारंभ ना कराए जाने की दशा में सरकार की मंशा पर और पारदर्शिता पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिये आज उत्तराखंड युवा कांग्रेस ईडी के अधिकारियों से यह मांग करती है कि अब यह भ्रष्टाचार सबके सामने हैं और ईडी एक स्वतंत्र संस्था है उनके द्वारा अब इन भ्रष्टाचारियों की जांच करनी चाहिए जो कि राज्य हित के लिए अति आवश्यक है।

यह भी पढ़ें -   चैत्र नवरात्रि 2024: दुर्गा अष्टमी पूजा कैसे करें?

ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के सभी युवा मांग करते हैं कि सभी घोटाले बाजों की संपत्तियों की जांच जल्द से जल्द प्रवर्तन निदेशालय उत्तराखंड द्वारा प्रारंभ की जाए, जिससे कि युवाओं का भारतीय न्याय व्यवस्था पर विश्वास बना रहे और अपराधियों को बचने का समय ना मिले। ज्ञापन देने वालों मे मुख्य रूप से सुमित खन्ना, भूपेंद्र नेगी, नवनीत कुकरेती, बलजीत सिंह, सौरव शर्मा, हिमांशु कुमार, लकी राणा , शिवम कुमार, हरेंद्र बेदी, कविता माही, अंजली चमोली, रेहान प्रिंस शर्मा, लकी राणा, शिवम कुमार, हरेंद्र बेदी, जायँ बेसवल उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440