नए साल के पहले दिन ही मिला महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर के रेट बढ़ें

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली। नए साल की शुरूआत में यहां साल का जश्न मना रहे लोगों को साल के पहले दिन ही महंगाई का झटका लगा। आज से गैस सिलेंडर (gas cylinder)की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। कंपनी ने कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) के दामों में 25 रुपये का इजाफा किया गया है। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत जस की तस बनी हुई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की वृद्धि हो गई है। इस वृद्धि के बाद से 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 1,768 रुपये, मुंबई में 1,721 रुपये, कोलकाता में 1,870 रुपये और चेन्नई में 1,971 रुपये में बेचे जाएंगे। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि इंडियन ऑयल और अन्य तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस के दामों की समीक्षा करती हैं।पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 153.5 रुपये का इजाफा हुआ है। घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार 6 जुलाई 2022 को बदलाव किया गया था।

यह भी पढ़ें -   CSR के तहत बच्चों को मिला शिक्षा का तोहफा, नशा मुक्ति और जागरूकता की ली शपथ

Inflation shock on the first day of the new year, gas cylinder rates increase

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440