विधिक जागरूकता शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को दी योजनाओं की जानकारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा गुरूवार को पोखरधार बगड मल्ला नैनीताल में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिको को उनको अधिकार, वृद्धावस्था पेंशन तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण, कल्याण संबंधित कानून एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एण्ड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत, मासिक लोक अदालत, राष्ट्रीय लोग अदालत,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, हेल्पलाइन पोर्टल आदि विषयों पर भी जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड: छात्र संघ चुनाव में देरी को लेकर शासन सख्त, कुलसचिवों से मांगा लिखित स्पष्टीकरण

स्कूली बच्चों को दिया नशा मुक्ति का संदेश
इसके पश्चात राजकीय इंटर कॉलेज बगड़ नैनीताल में विधिक जगरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर अपराध जैसे की ए.आई. टूल्स, लिंक्स, ओ.टी.पी. से हो रहे साइबर अपराध की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही अपराध से बचने के लिए बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, छात्रों से युवा पीढ़ी में नशे के बढ़ते मामलों व नशे से संबंधित शारीरिक एवम सामाजिक दुष्प्रभाव, संबंधित दंडात्मक प्रावधान, किशोर न्याय बोर्ड पॉश एक्ट आदि विषयों पर जागरूक किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440