समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार यहां बिठोरिया नशा मुक्ति केंद्र में आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान नशा करने से होने वाले नुकसान और सुधार के बारे में जागरूक किया किया। साथ ही साइबर अपराध के विषय पर जागरूक किया गया। उपरोक्त शिविर में विभिन्न प्रकार जैसे की ए.आई. टूल्स, लिंक्स, ओ.टी.पी. से हो रहे साइबर अपराध की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, तथा अपराध से बचने के लिए बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के संबंध में जागरूक किया गया।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, महिलाओ के अधिकार, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ Drug addicts की survey report तैयार करवाई गयी। साथ ही अग्नि से सुरक्षा, Food Safety, आवास सुविधा, प्राथमिक उपचार रजिस्टर, फर्स्ट एड बॉक्स के बारे नियमों के बारे में जानकारी साझा की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि शिविर में कुल 40 लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440