गरीब लोगों के प्रति अतिक्रमण के नाम पर नहीं होना चाहिए अन्याय: सुमित हृदयेश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर हल्द्वानी में अनावश्यक रूप से आम और खास हर किसी को भी परेशान नहीं किया जाना चाहिए। खासतौर पर गरीब लोगों के प्रति अतिक्रमण के नाम पर अन्याय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण रोकना नगर निगम का मुख्य कार्य होता है और इसके बाद भी अतिक्रमण होना नगर निगम की असफल कार्यप्रणाली का जीवंत उदाहरण है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में इस क्षेत्र के ग्राम प्रधान ने फर्जी तरीके से की आठवीं पास, ये है पूरा मामला

विधायक सुमित ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण को संरक्षण देकर पहले तो अतिक्रमण करवाया जाता है फिर किसी दवाब में आकर उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए तोड़फोड़ करके उन लोगो को बेरोजगार किया जाता है जिन लोगों से पहले अवैध रूप से रुपये लेकर अवैध निर्माण करवाया होता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा किसी भी व्यक्ति या परिवार के साथ इस प्रकार का कृत्य अमानवीय है। अतिक्रमण हटाने से पहले नगर निगम को अपनी कार्यप्रणाली को सुधारना चाहिए। अवैध संरक्षण से होने वाले अवैध निर्माणों को रोकना चाहिए तथा अतिक्रमण ढहाने से पहले सभी लोगो के रोजगार की उचित व्यवस्था करनी चाहिए। विधायक सुमित हृदयेश ने कहना है कि उनकी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ है और उन सभी के रोजी रोटी के लिए वह हर संभव कार्य करूँगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440