पिकप की चपेट में आने से मासूम की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। कालाढूंगी मार्ग पर मंगोली निकटवर्ती गांव थापला में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर के बाहर खेल रहे मासूम की पिकप की चपेट में आने से मौत हो गई। वह माता-पिता की इकलौती संतान थी। इस हादसे से परिवारजनों में कोहराम मचा है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती थापला गांव की प्रधान माया नेगी पत्नी दीपक नेगी का डेढ़ वर्षीय पुत्र देबू शुक्रवार की सुबह रोज की तरह घर के परिसर में ही खेल रहा था। इस बीच ग्राम प्रधान का भतीजा ईश्वर नेगी अपने पिकप वाहन को बैक कर रहा था कि तभी अचानक देबू भागता हुआ वाहन की चपेट में आ गया। इस हादसे में देबू बुरी तरह चोटिल हो गया। परिवारजन उसे लेकर तत्काल बीडी पांडे चिकित्सालय पहुंचे। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। इकलौती संतान की मौत से परिवारजनों पर दुःखो का पहाड़ टूट गया है। वहीं इस घटना से पूरा गांव का माहौल गमगीन हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440