पुलिस महानिरीक्षक ने लगाया जनता दरबार, फरियादियों की समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को किया निर्देशित

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ नीलेश आनंद भरणे द्वारा कैंप कार्यालय हल्द्वानी में कुमाऊं परिक्षेत्र के फरियादियों का जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा पारिवारिक विवाद, निजी भूमि विवाद, आपसी विवाद, मारपीट, पेयजल, भूमि अतिक्रमण संबंधी शिकायतें दर्ज कराईं गयी। जिस पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को शिकायत निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

जनता दरबार में मुख्य रुप से निम्न शिकायतकर्ताओं की शिकायतांे को निस्तारण किया गया। शिकायतकर्ता राकेश वर्मा फर्म राजा (हरीश इन्टर प्राइजेज मुडयाल) वरुण कॉम्पलैक्स रामपुर हल्वानी द्वारा विपक्षी अरुण पाण्डे फर्म स्वामी मैमर्स फ्लाई एक्सप्रैस लेजिस्टेटिक प्रा0लि0 पर व्यापार करने के नाम पर 25 लाख रुपये लेने का आपरोप लगाया पैसे मांगने पर न देने की धमकी देना जिस पर शिकायतकर्ता को चैक बाउन्स का अभियोग पंजीकृत करने की हिदायत दी। वहीं वारसी कालोनी के अफजल हुसैन पुत्र लियाकत हुसैन ने बताया कि मौ0 वसीम पुत्र मौ0 राशिद निवासी उत्तर उजाला बरेली रोड हल्द्वानी से गौजाजाली में 600 वर्ग फिट भूमि में दो मंजिला भवन के सौदे की धनराशि लेने के बावजूद भी रजिस्ट्री व कब्जा न देने सम्बन्धी आरोप लगाये जिसमें शिकायतकर्ता को उसके पैसे वापस दिलवाये गये। इसके अतिरिक्त वर्ष 2023 में वर्तमान समय तक विभिन्न् माध्यमों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर शिकायत प्रकोष्ठ द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें -   बर्फ के पानी से धोएं चेहरा, स्किन को होंगे ये कमाल के 4 फायदे

उनके पास पहुंचे शिकायती प्रार्थना पत्रों में जनपद नैनीताल 77 निस्तारित 56, जनपद ऊधमिसंहनगर 12 निस्तारित 07 डाक द्वारा प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र ऊधमसिंहनगर 477 निस्तारित 253, जनपद नैनीताल 228 निस्तारित 154, बागेश्वर 08 निस्तारित 03, चम्पावत 03 निस्तारित 02, अल्मोडा 22 निस्तारित 15, पिथारौगढ़ 12 निस्तारित 07। इसी प्रकार मोबाइल पर प्राप्त शिकायत, जनपद नैनीताल 38 निस्तारित 28, ऊधमसिंहनगर 23 निस्तारित 15, अल्मोडा 02 निस्तारित 01, आई0जी0 कुमायूँ द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर शत प्रतिशत कार्यवाही हो।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440