स्वास्थ्य महानिदेशक के निर्देश-रिक्तपदों की जानकारी जल्द कराएं उपलब्ध

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा ने प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में तैनात अधिकारियों, चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के बारे में सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं। जिससे आइपीएचएस मानक के अनुसार पदों को कम करने अथवा बढ़ाने के बारे में सरकार से दिशा-निर्देश प्राप्त किए जा सकें और रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई शुरू हो सके। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति व उन पर निगरानी के लिए सभी जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक स्वास्थ्य महानिदेशालय में हुई।

यह भी पढ़ें -   2024 में कितने सूर्य और चंद्र ग्रहण होंगे, जानें किस ग्रहण में लगेगा सूतक

स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। डीजी हेल्थ ने सभी सीएमओ से कहा कि उपकरणों को क्रय करने से पहले आवश्यकता, संचालित करने के लिए चिकित्सक व टेक्नीकल स्टाफ की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि दवा व उपकरणों की खरीद से पहले उनका सही आकलन किया जाए। राज्य में बाल लिंगानुपात में सुधार होने पर उन्होंने चिकित्साधिकारियों की सराहना की। मातृ-शिशु मृत्यु दर को निरंतर कम करने के लिए अपेक्षित कदम उठाने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

डीजी हेल्थ ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में सरकारी अस्पतालों में प्रसव का स्तर बढ़ा है। इसमें शत-प्रतिशत वृद्धि करने की आवश्यकता है। मातृ-शिशु मृत्यु की समेकित रिपोर्ट व डेथ आडिट सुनिश्चित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। साथ ही कोविड टीकाकरण को जल्द से जल्द शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश भी सीएमओ को दिए। कहा कि सभी आक्सीजन जेनरेशन प्लांट क्रियाशील बने रहने चाहिए। इसके लिए जरूरी मानव संसाधन तैनात किए जाएं। बैठक में निदेशक डा. शैलजा भट्ट, कुमाऊं मंडल प्रभारी निदेशक डा.तारा आर्य आदि भी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440