कुमाऊं आयुक्त के जनता दरबार में फर्जी रजिस्ट्री का मामला उजागर, विक्रेता को धनराशि लौटाने के निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शनिवार को कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री के आयुक्त/सचिव दीपक रावत ने जनसुनवाई करते हुए जनता की शिकायतों का मौके पर समाधान किया। इस दौरान काशीपुर उप निबंधक कार्यालय में खतौनी की एडिटिंग कर फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया। कुमाऊं आयुक्त ने सहायक महानिरीक्षक निबंधक, रुद्रपुर को प्रत्येक निबंधन कार्यालय का रोस्टरवाइज निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

जनता दरबार में शिकायतकर्ता अमित कुमार ने बताया कि उसने राजीव कुमार व धर्मेंद्र कुमार से प्लॉट खरीदा और 12.5 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया, लेकिन विक्रेता ने रजिस्ट्री न कर प्लॉट किसी अन्य को बेच दिया। इस पर आयुक्त ने विक्रेता को एक सप्ताह के भीतर राशि लौटाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -   डीपीएस हल्द्वानी में दादा-दादी दिवस की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

इसके अलावा, ग्राम सभा जाठा, बागेश्वर के निवासियों ने रोड निर्माण की मांग रखी, जिस पर आयुक्त ने आगामी जिला योजना में इसे शामिल करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें -   २३ फरवरी २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

जनता दरबार में कुल 16 शिकायतें सुनी गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष शिकायतों के समाधान हेतु फरियादियों को आगामी जनता दरबार में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने फरियादियों से कार्यालय के बाहर जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के प्रयास किए।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440