
समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते इंटर की एक छात्रा ने फंदे में लटक कर जान दे दी। पुलिस तथा परिजनों ने उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरानगर मोहम्मदी चौक निवासी जाहिद सैलून की दुकान चलाते हैं। सोमवार को जाहिद दुकान और उनके दो बेटे काम से बाहर गये हुए थे और उनकी पत्नी किसी कार्य से पीपल थाना मुरादाबाद मायेके गयी थीं। घर पर उनकी 16 वर्षीय पुत्री इलमा अकेली थी। दिन में करीब दो बजे पड़ोस में रहने वाली एक युवती उससे मिलने आयी तो घर का दरवाजा बंद था। आवाज लगाने के बाद अंदर से कोई हरकत ना होने पर उसने खिड़की से अंदर झांका तो उसके होश उड़ गये। उसने देखा कि अंदर इलमा चुन्नी के सहारे फंदे में लटकी हुई थी। सूचना देने पर आनन-फानन में जाहिद और पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। खिड़की का दरवाजा तोड़ कर इलमा को फंदे से उतारा और अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि बच्ची कक्षा 12 की छात्रा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Inter student hanged herself due to unknown reasons in Haldwani






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440