समाचार सच, हरिद्वार/लक्सर। पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने चोरी का करीब 8 लाख रुपये का सामान बरामद किया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि यह गिरोह उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सक्रिय था और विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि 19 अक्टूबर को रायसी गांव की एक दुकान से मोबाइल, लैपटॉप, स्पीकर और अन्य सामान चोरी हुआ था। इसके बाद 25 नवंबर की रात सुल्तानपुर स्थित एक दुकान के ताले तोड़कर लाखों के कपड़े और नकदी चोरी की गई। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
हाल ही में, पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुई चोरी की घटना से सुराग जोड़कर लक्सर क्षेत्र में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उन्होंने सुल्तानपुर, रायसी और बिजनौर की घटनाओं में अपनी संलिप्तता कबूल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जावेद (51 वर्ष), निवासी ग्राम मखियाली, थाना मंडी, जिला मुजफ्फरनगर (यूपी) और रवि सैनी (27 वर्ष), निवासी केशवनगर, तहसील रोड, कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है।
एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी देवबंद सहारनपुर जेल में संपर्क में आए और दोस्ती के बाद जेल से छूटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे। वे दिन में स्थान बदल-बदलकर दुकानों और मकानों की रेकी करते थे और रात में चोरी करते थे। वे ऐसे स्थानों को निशाना बनाते थे, जिनके पीछे खुले मैदान होते थे।
चोरी का सामान छिपाने की रणनीति
वारदात के बाद आरोपी चोरी का सामान एकांत स्थान पर छिपा देते थे और कुछ समय के लिए भूमिगत हो जाते थे। मामला शांत होने पर वे चोरी का सामान ठिकाने लगाते थे।
आपराधिक रिकॉर्ड
जावेद पर विभिन्न थानों में 23 और रवि पर 5 मुकदमे दर्ज हैं।
बरामदगी और कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का 8 लाख रुपये का सामान बरामद किया है, जिसमें मोबाइल, लैपटॉप, स्पीकर, कपड़े और नकदी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
एसएसपी ने की पुलिस टीम की सराहना
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440