राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कोटाबाग में विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन


समाचार सच, नैनीताल/कोटाबाग/कालाढूंगी। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, नैनीताल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कोटाबाग में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इमरान मौ0 खान की अध्यक्षता में विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर का शिविर का शुभारंभ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इमरान मौ0 खान ने दीप जलाकर किया। श्री इमरान ने कहा सभी नागरिकों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के साथ ही कानूनी जानकारी होना आवश्यक है। जागरूक व्यक्ति अपने अधिकारों की रक्षा आसानी से कर सकता है। उन्होंने बताया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन लोगों को उनके न्यायालय में पैरवी के लिए वकील भी उपलब्ध कराता है जो मुकदमा का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने शिविर में जहां लोगों की समस्याओं को सुनकर सुना, वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित लोगों को कानूनी जानकारी दी व प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकें बांटी गयी।
इसी के साथ शिविर में पुलिस, राजस्व विभाग, समाज कल्याण, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, पूर्ति विभाग, उद्योग, वन आदि विभागों से पहुंचे अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। शिविर के दौरान बीच बीच में सचिव इमरान मोहम्मद खान द्वारा स्कूली बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे व सही उत्तर देने वालों को चॉकलेट भेंट की। शिविर में तहसीलदार प्रियंका रानी, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनोद तिवारी, उप खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद, एसआई मेहनाज अंसारी, एसआई महेंद्र राज सिंह, जिला उद्योग से ओपी भट्ट, समाज कल्याण से जसविंदर सिंह, श्रम विभाग से मीनाक्षी कांडपाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा, देवेश चौहान, प्रधानाचार्या अनुराधा पांडे, विश्व भारती एजुकेशन ट्रस्ट से मनोज कुमार, प्राधिकरण पीएलबी खष्टी बल्लभ जोशी, मनोज पांडे आदि उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440