बरसात में लग रहा है आटे में कीड़ा तो जरूर करें ये काम

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य सच। बारिश के होने से कई सारे बदलाव आते हैं। चारों तरफ हरियाली छा जाती है, लेकिन इसके साथ ही मौसमी कीड़े, कीचड़ और गंदगी खराब लगती है। बरसात में एक और चीज है जो सबसे ज्यादा प्रभावित होती है और वो आपके किचन में पड़े फूड आइटम्स हैं। अनाज और मसालों में कीड़े लगने लगते हैं और आपको खराब चीजें बाहर फेंकनी पड़ती है। नमकीन और बिस्कुट नमी के कारण गलने लगते हैं।

Ad Ad

चावल और आटे में छोटे-छोटे घुण लगने लगते हैं। इन्हें कई बार निकालना भी मुश्किल होता है। इन कीड़ों के लिए मानसून सबसे अच्छा समय होता है क्योंकि वे नम और ह्यूमिड कंडीशन में बढ़ते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने किचन में रखी सब्जियों, मसालों और अनाज को अच्छी तरह से स्टोर करें।

यह भी पढ़ें -   मुखानी पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो महिलाएं किया गिरफ्तार

अगर आप भी अपने आटे के पैकेट में छोटे-छोटे कीड़े देख रही हैं तो हो सकता है कि आपका आटा जल्दी खराब हो जाए। अगर आप चाहती हैं कि आटा खराब न हो और यह कीड़े न लगे तो आपको ये जरूरी काम करने चाहिए। इससे न ही आटे में कीड़े लगेंगे और न ही वो खराब होगा।

  1. टाइट कंटेनर में रखें आटा
  2. आटे में रखें तेजपत्ता
    अगर आपने किसी तरह के मेटल कंटेनर में आटा नहीं भी रखा है तो अपने पैकेट या जिस कंटेनर में आटा है, उसमें 3-4 तेजपत्ते डालकर रखें। तेजपत्ते की खुशबू (घर में उगाएं तेजपत्ता) ऐसी होती है कि कोई भी कीड़ा आपके आटे को बर्बाद नहीं कर सकेगा। अगर आपके आटे में कुछ कीड़े लग भी गए हैं, तो उसमें तेजपत्ता डाल दें। जब कीड़े मर जाएं तो उन्हें निकाल दें। आप इसके अलावा 7-8 करी पत्ते भी डालकर रख सकते हैं। साथ ही आटे के पैकेट को हमेशा अच्छी तरह बंद करके रखें।
  3. आटे में रखें लौंग
    हम साबुत/खड़े मसाले तो अपने किचन में रखते ही हैं। यह खड़े मसाले न सिर्फ कुकिंग में बल्कि कई सारे किचन के कामों मे भी इस्तेमाल होते हैं। अब लौंग को लीजिए, यह मसाला आपके आटे को खराब होने से बचा सकता है। आपको बस इतना करना है कि आटे के कंटेनर या पैकेट में 4-5 लौंग डालकर उसे टाइट बंद कर लें। लौंग की महक के कारण कीड़े आपके आटे के आसपास भी नहीं भटेंगे। साथ ही लौंग के फ्लेवर से आपकी रोटी में भी एक स्वाद आएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440