यूसीसी पोर्टल पर अब नहीं आएगी रजिस्ट्रेशन में दिक्कत, आईटीडीए ने किया समाधान

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। समान नागरिक संहिता (UCC) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओं को दूर कर लिया गया है। अब यूजर्स आसानी से अपना लॉग इन आईडी बना सकते हैं और रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट एजेंसी (ITDA) ने बयान जारी कर कहा है कि तकनीकी खामियों को ठीक कर दिया गया है।

लॉन्च के बाद से आ रही थी दिक्कतें
उत्तराखंड सरकार द्वारा यूसीसी पोर्टल (https://ucc.uk.gov.in) को लॉन्च करने के बाद, यूजर्स को लॉग इन करने और आईडी बनाने में परेशानी हो रही थी। शिकायतें मिलने के बाद आईटीडीए ने सुधार कार्य किया और अब पोर्टल बिना किसी दिक्कत के काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में नाबालिक के वाहन चलाने पर पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रजिस्ट्रेशन को लेकर जबरदस्त उत्साह
यूसीसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अब तक 28,000 से अधिक लोग पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं।
-635 लोगों ने रविवार तक रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया था।
-160 लोगों को शादी के प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं।
-11,000 से अधिक लोग पहले ही पोर्टल पर पंजीकरण करवा चुके हैं।

यह भी पढ़ें -   यदि आप भी पीते हैं जरूरत से ज्यादा पानी, तो हो सकती हैं ये दिक्कतें

गांव-देहात तक पहुंचाई जा रही जानकारी
सरकार द्वारा दूरदराज के गांवों तक यूसीसी पोर्टल की जानकारी पहुंचाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। ताकि लोग समय रहते रजिस्ट्रेशन करवा सकें और इसका लाभ उठा सकें।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440