जन्माष्टमी 2025: कृष्णजन्माष्टी को करें ये उपाय होगें प्रसन्न लड्डू गोपाल

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। इस दिन लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है और जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां लगती हैं। जन्माष्टमी पर व्रत का भी विधान है. धार्मिक मान्यता है कि भाद्रपद माह की अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ था। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन रात में कुछ विशेष उपाय करने से साल भर लक्ष्मीनारायण के साथ बाल गोपाल का आशीर्वाद मिलता है। उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज ने रात से जुड़े अचूक उपाय बताए।

जन्माष्टमी कब मनाई जाएगी?
पंडित आनंद भारद्वाज ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 15 अगस्त को रात 11 बजकर 49 मिनट पर प्रारंभ होगी और 16 अगस्त को रात 09 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगी। इस बार गृहस्थों की जन्माष्टमी 15 अगस्त और वैष्णव की जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें -   रमा एकादशी 2025: दिवाली से पहले मां लक्ष्मी और विष्णुजी की आराधना का शुभ दिन, जानें तिथि, पूजा विधि और महत्व

जरूर करें यह उपाय
व्यापार में वृद्धि के लिए

अगर व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है और सफलता नहीं मिल रही है, तो जन्माष्टमी की रात भगवान कृष्ण की पूजा करते समय शंख बजाएं. शंख की ध्वनि से आसपास की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। पूजा के बाद इस शंख को अपनी दुकान या दफ्तर में रखें। ऐसा करने से व्यापार में वृद्धि होती है।

कारोबार में सफलता के लिए
बहुत प्रयास के बाद भी कारोबार में वृद्धि नहीं हो रही है, तो जन्माष्टमी की रात भगवान कृष्ण का शृंगार करें और उन्हें तुलसी की माला अर्पित करें। इसके बाद, तुलसी के पौधे के सामने ‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से रुका हुआ कारोबार चलने लगेगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बड़ा फैसला! 21 नए प्रस्ताव हुए मंजूर - अब शिक्षा, शोध और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे!

पारिवारिक कलह दूर करने के लिए
अगर परिवार में कलह मचा हुआ है, तो जन्माष्टमी की रात भगवान के जन्म के बाद उन्हें माखन-मिश्री का भोग लगाएं। इस उपाय को करने से रिश्ते मधुर होते हैं और जीवन में शुभता का आगमन होता है।

नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति के लिए
जीवन में बार-बार बनते हुए कार्य बिगड़ रहे हैं और निराशा साथ नहीं छोड़ रही है, तो जन्माष्टमी की रात भगवान कृष्ण को मोर पंख अर्पित करें। उसके बाद इसे अपने घर के प्रमुख स्थानों पर रखें। इससे जीवन में नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और तरक्की होती है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440