जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चे अब सोयेंगे प्लाईवुड पलंग पर, डीएम ने किये 23.62 लाख अवमुक्त

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। जवाहर नवोदय विद्यालय, सुयालबाड़ी के बच्चे अब सीमेंट की फर्श पर नहीं सोयेंगे। इन बच्चों के लिए प्लाईवुड पलंग उपलब्ध होंगी। इसके लिए जिलाधिकारी ने 23.62 लाख अवमुक्त कर दिए हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष जिलाधिकारी सविन बंसल ने जब जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी का निरीक्षण किया तो बच्चों का सीमेंट से बनी पलंगों पर सोना पाया गया। बच्चों द्वारा बताया गया कि सीमेंट की पलंगों में सोने से उन्हें काफी ठंड लगती है। जिससे उनके बीमार पड़ने की संभावना बनी रहती है। उस दौरान प्रबंध समिति की बैठक में विद्यालय संबंधी 14 बिन्दुओं पर चर्चा हुई थी। जिसमें से अघ्धिकांश में सहमति बनी थी। जिलाधिकारी ने बच्चों को भरोसा दिलाया था कि जल्द ही उन्हें सीमेंट की पलंगों से मुक्ति दिलाई जाएगी और वह प्लाईवुड की पलंगों पर सोऐंगे। इसके अलावा जिलाधिकारी ने बालिका छात्रावास के पास खाली भूमि पर बास्केटबॉल व वॅालीबाल ग्राउन्ड आरईएस विभाग से बनवाने के निर्देश भी दिये थे। साथ ही अभिभावकों व आगन्तुकों के लिए मुख्य द्वार के पास शैड व शौचालय बनाने तथा विद्यालय के चारोें ओर सुरक्षात्मक बचाव तथा जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए 12 सोलर लाईट लगाने की स्वीकृति बनी थी। इन कार्यों के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने 23.62 लाख की धनराशि कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को अवमुक्त कर दी है। जिसके लिए प्रधानाचार्य व छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी सविन बंसल का आभार जताया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440