जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव, हल्के लक्षण के कारण अमिताभ-अभिषेक का दोबारा हुआ कोरोना टेस्ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, मुंबई (एजेन्सी)। बिग बी अमिताभ बच्चन और उनके बेट अभिनेता अभिषेक बच्चन की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनके परिवार के सभी लोगों और घर में रह रहे स्टाफ का भी सैम्पल लिया गया। जिसमें जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इधर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि अमिताभ और अभिषेक दोनों के कोरोना लक्षण बहुत हल्के हैं। दोनों को हल्का बुखार था, इसीलिए दोनों का दोबारा कोरोना टेस्ट कराया गया है। इसकी रिपोर्ट 24 घंटे में आ जाएगी।
ज्ञात हो कि बिग बी ने शनिवार की रात ट्विटर पर खुद इस बारे में बताया। इससे पहले देर शाम उन्हें मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। फिलहाल बीएमसी बच्चन के बंगले को सैनिटाइज करेगी।
शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्हें कोरोना वायरस का ज्यादा कोरोना इंफेक्शन नहीं है, लेकिन उनकी मेडिकल हिस्ट्री देखते हुए अत्यधिक सावधानी बरती जा रही है। जब उन्हें लाया गया था तो उनका ऑक्सीजन स्तर कम था।
नानावटी सूत्रों ने बताया है कि अमिताभ अभी क्रिटिकल केयर सर्विसेज के डायरेक्टर डॉ अब्दुल एस अंसारी के साथ तीन डॉक्टरों की निगरानी में है। अस्पताल ने डॉ अंसारी को अमिताभ की देखभाल के लिए विशेष रूप से नियुक्त किया है। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके अन्य टेस्ट भी किए जा रहे हैं।
बता दें कि बच्चन को लीवर और किडनी की भी समस्या है। पिछले साल अक्टूबर में भी अमिताभ बच्चन की तबीयत रात 2 बजे अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वहीं, देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पर चिंता जताई। मीडिया से फोन पर बातचीत में डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि वे नानावटी हॉस्पिटल के सम्पर्क में हैं और उन्होंने अमिताभ की पूरी केयर के खास निर्देश दिए हैं।

Ad Ad
Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440