अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई झुग्गी झोपड़ियों को किया ध्वस्त

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा नगर निगम व एमडीडीए की टीम के साथ अभियान चलाकर थाना क्षेत्रान्तर्गत कबाड़ी बाजार बस्ती में जगह-जगह मिल रही अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं नशे का सेवन करने की शिकायत पर कार्यवाही की गई। इस दौरान अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई झुगियों को हटाया गया एवं पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें -   निजी बोरिंग पर ग्रामीणों को भी देना होगा नल से जल, कुमांऊ आयुक्त ने कहा-ग्रामवासियों को पेयजल के लिए दी जाए प्राथमिकता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून दलीप सिह कुंवर  द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाने हेतु नशे का सेवन करने एवं मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेश निर्देश पारीत किये गये है। जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/ पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सर्वेस पंवार के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा उक्त क्रम में पुलिस टीम गठित कर आज कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत कबाड़ी बाजार बस्ती मे जगह-जगह मिल रही अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं नशे का सेवन करने की शिकायत पर कार्यवाही की गई और अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई झुग्गी झोपड़ियों को ध्वस्त कर हटाया गया एवं पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440