अभी-अभी हल्द्वानी के नया बाजार में भीषण आग, मची अफरा-तफरी, कई दुकानें जलकर राख, देखे वीडियो….

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। रविवार देर शाम हल्द्वानी के नया बाजार में एक बैग की दुकान में अचानक लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही समय में उसने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग शाम करीब 8.00 बजे एक दुकान में दिखाई दी। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और दूसरी दुकानों तक फैल गई। बाजार में मौजूद लोग घबराकर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब 9.00 बजे मौके पर पहुंची। इस देरी के चलते दो दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं और तीसरी दुकान भी आग की चपेट में आ गई थी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल गौलापार हल्द्वानी में महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ

सूचना मिलती ही एसडीएम परितोष वर्मा, बनभूलपुरा चौकी प्रभारी नीरज भाकुनी सहित भारी पुलिस बल वहां पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है। बाजार में मौजूद दुकानदार आग की लपटों को देखकर भयभीत हो गए। अगल-बगल की दुकानों के व्यापारी अपनी दुकानों को बचाने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन आग की तीव्रता के चलते वे कुछ नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें -   सर्दियों में मूंगफली खाने के कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं

खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी थीं, लेकिन आग की लपटें अब भी उठ रही थीं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
आगजनी की इस घटना ने एक बार फिर बाजारों में आग से सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440