काबीना मंत्री उनियाल ने कहा-सरकार लेगी कोविड रोकथाम को लेकर 10 मई को अहम फैसला

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रही है। प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में सरकार कोविड रोकथाम को लेकर 10 मई को अहम फैसला लेगी। उक्त जानकारी शनिवार को शासकीय प्रवक्ता एवं काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने दी है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में इस लोकसभा सीट पर 7 नामांकन पत्र हुए खारिज, जानिए किस सीट पर हुए कितने नामांकन

ज्ञात हो कि सरकार ने कई जिलों में कोविड कर्फ्यू भी लगा रखा है लेकिन कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में राज्य की मंत्रीगण, राजनैतिक दलों के साथ-साथ आम जनमानस भी सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि राज्य में पूरी कुछ दिनों के लिये पूरी तरह लॉकडाउन लगा देना चाहिए। ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। आपको मालूम है कि राज्य सरकार ने देहरादून, हरिद्वार व नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले समेत आठ नगर निगमों के संपूर्ण क्षेत्रों में कोविड कर्फ्यू बढ़ाया था। जिसकी समय सीमा आगामी 10 मई को ये खत्म होने जा रही है। इसलिए आगामी 10 मई को उत्तराखंड सरकार बड़ा फैसला लेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440