समाचार सच, हल्द्वानी। कालाढूंगी चौराहा स्थित श्री कालूसिद्ध मंदिर के बाहर और बिजली विभाग कार्यालय के समीप सड़क पर भिखारियों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इन मांगने वालों की हरकतें स्थानीय लोगों और दुकानदारों के लिए गंभीर समस्या बन गई हैं।
लोगों को तंग करने का सिलसिला जारी
मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों को ये भिखारी लगातार परेशान करते हैं। पैसे मांगने के लिए कभी गिड़गिड़ाना तो कभी धमकाना, इनकी आदत बन चुकी है। महिलाओं से अभद्रता और अशोभनीय व्यवहार की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है।
दुकानदार भी परेशान
मंदिर के समीप स्थित दुकानों के मालिक भी इन भिखारियों की हरकतों से परेशान हैं। दुकान के रास्ते में बैठकर ये ना सिर्फ व्यवधान पैदा करते हैं, बल्कि दुकानदारों से भी बदसलूकी करते हैं। दुकानदारों का कहना है कि इनकी गुंडा प्रवृत्ति से हर दिन किसी ना किसी प्रकार की समस्या होती रहती है।
पुलिस कार्रवाई पर सवाल
स्थानीय लोग और दुकानदारों ने कई बार इस मुद्दे को लेकर पुलिस से शिकायत की है। लेकिन पुलिस अक्सर इन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ या पागल करार देकर मामले को शांत कराने की कोशिश करती है। कार्रवाई के नाम पर पुलिस की भूमिका सिर्फ समझाइश देने तक सीमित रहती है, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है।
पहले भी हुई गंभीर घटनाएं
इसी स्थान पर कुछ समय पहले एक भिखारी ने एक दुकानदार पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। इस घटना की जानकारी हीरानगर चौकी को भी है, लेकिन इसके बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए गए।
भिखारियों का सत्यापन जरूरी
स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि इन भिखारियों का सत्यापन होना चाहिए। कई बार ऐसा महसूस होता है कि इनमें से कुछ भिखारी वास्तव में पेशेवर गुंडे हो सकते हैं। यदि समय रहते इनकी गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।
प्रशासन से अपील
लोगों ने प्रशासन और पुलिस से अपील की है कि मंदिर और आसपास के क्षेत्र को भिखारियों के आतंक से मुक्त कराया जाए। नियमित रूप से इनकी जांच होनी चाहिए और सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440